डा. मोहम्मद इकबाल भारती की याद में ब्लड डोनेशन कैम्प में 41 यूनिट

www.daylife.page 

जयपुर। स्वर्गीय डा. मोहम्मद इकबाल भारती (रिटायर्ड अति. निदेशक, ब्लाइंडनेस कंट्रोल, राजस्थान  सरकार) की याद में जिन पर मरीज दिखाने के बहाने एक वर्ष पूर्व हमला किया गया था जिसमें उनकी शहादत हो गई थी, उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर मानव सेवा के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन एमएआरएससी रिफॉर्मेटिव सोसायटी और हेल्थ लाइन हॉस्पिटल, आदर्श नगर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ लाइन हॉस्पिटल, आदर्श नगर जयपुर पर आयोजित किया गया ! 

एमएआरएससी रिफॉर्मेटिव सोसायटी की डायरेक्टर डा. नसरीन भारती ने बताया कि इसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 41 लोगों ने ब्लड डोनेट किया, जिसमे 5 महिलाओ ने भी अपना रक्तदान किया। इस कैंप में ब्लड संग्रह का काम एस एस ब्लड बैंक आदर्श नगर के द्वारा  किया गया। कैंप में एमएआरएससी रिफॉर्मेटिव सोसायटी की डायरेक्टर डा. नसरीन भारती और हेल्थ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. आईबी खान ने सभी डोनर्स और कैंप में आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर डा. नसरीन भारती, डा. मो. आदिल भारती, डा. अर्शीया भारती, डा. जैनब, डा. आई बी खान, डा. अंजुम सय्यद, डा. दिलशाद समी, डा. लका सुल्तान, डा. मो. सिराज, डा. शाहिना परवेज, डा. मो. हुसैन, डा. जफर एम रफीक, डा. विष्णु गुप्ता, डा. विजय शर्मा, डा. नरेंद्र गुप्ता, जमात ए इस्लामी के परदेश अध्यक्ष नाजीमुद्दीन साहब, नईम रब्बानी और कई अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और लोगों का उत्साह बढ़ाया।

डॉक्टर मोहम्मद आदिल भारती एवम डॉक्टर अर्शिया भारती (भारती परिवार) ने एसएमएस मेडिकल कालेज  के प्राचार्या डा. राजीव बगरट्टआ जी को अस्पताल के लिए एक वाटर कूलर एवं आरओ डोनेट किया।

इस अवसर पर डॉक्टर नसरीन भारती ने बताया कि एक वर्ष उपरांत भी डा. मोहम्मद इकबाल भारती पर हमला करने वाले 9–कातिलों में से 3 अभी तक भी फरार चल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि उनको शीघ्र पकड़ा जाए एवं फास्ट ट्रैक में इस केस को रखकर कातिलों के लिए उन्होंने फांसी की सजा की मांगी की।