25 लाख 92 हजार रूपये कीमत की अवैध शराब जब्त

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)। उपखंड क्षेत्र के झिराना में नया थाना शुरु होते ही पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई हैं। एसपी राजर्षि राज के निर्देशों पर प्रशिक्षु आरपीएस रवि शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। 

झिराना थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि मंगलवार को गश्त दौराने बोरखंडी ओद्यौगिक क्षेत्र के समीप मुल्जिम देवेन्द्र खटीक निवासी भीलवाड़ा के कब्जे से 25 लाख 92 हजार रूपये कीमत के 200 कॉर्टन व्हिस्की, 100 कार्टन वोदका, 14400 अवैध शराब पव्वे जब्त किए गए है। साथ ही एक वाहन भी जब्त भी किया गया है। थानाधिकारी ने मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है। उल्लेखनीय है कि एसपी की अधिसूचना पर 5 अक्टूबर से झिराना थाना अस्तित्व में आया है।