www.daylife.page
टोंक। सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद टोंक - सवाई माधोपुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में टोंक जिला मुख्यालय स्थित कंकाली माता मँदिर में पहुंचकर, पूजा अर्चना एवं आरती कर देष के यषस्वी प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना की। इसके पश्चात् टोंक शहर में सँचालित गांधी गौशाला में गौमाताओं को हरा चारा व गुड़ खिलाया। सांसद निवास टोंक में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मोदी का जन्मदिवस मनाया, इसके पश्चात उन्होंने सांसद निवास पर ही उपस्थित महिलाओं को साड़ी व पुरूषों को पेंट-शर्ट के कपडे व अंत में भोजन पैकेट्स वितरित किये।
सांसद जौनापुरिया ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय टोंक में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को ड्राईफ्रूट, फल, देशी घी, चॉकलेट, नारियल, भोजन पैकेट्स आदि वितरित कर उनकी गोद भराई की रस्म की साथ ही उपस्थित प्रसूताओं को भी उक्त सामग्री वितरित की। इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया ने सिविल लाइन टोंक स्थित सांसद कार्यालय में मूक बधिर बालक बालिकाओं को स्कूल बैग, अध्ययन सामग्री (कॅापी-पेन, शब्दकोष), फल, मिठाई आदि वितरित कर उनसे केक कर बडे उत्साह के साथ मोदी जी का जन्मदिवस मनाया। इसके बाद उन्होंने सांसद कार्यालाय टोंक पर उपस्थित दिव्यांग महिलाओं को भी साडी व पुरूषों को पेंट-शर्ट के कपडे और मिठाई आदि वितरित की तथा दिव्यांगजन जिलाध्यक्ष व हमीरपुर सरपंच के साथ केक काटकर माननीय मोदी का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, पूर्व सभापती लक्ष्मी जैन, जयपुर शहर सहप्रभारी नरेश बंसल, पंचायत समिति सदस्य सुमन गुर्जर, एडवोकेट अशोक कासलीवाल, दुर्गेशगुप्ता, आई टी सैल प्रभरी लोकेष गुप्ता, जिला महामंत्री महिला मोर्चा अंजली गुप्ता, जिला परिषद सदस्य ममता चौधरी, विष्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष बिरधीचन्द गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बैणी प्रसाद जैन, पार्षद मुकेश सैनी व बडी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।