तेजपुरा में हुआ शहीद शंकर लाल बराला के प्रतिमा का अनावरण
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। हनुतिया ग्राम पंचायत के तेजपुरा गांव में शुक्रवार को आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य व विधायक आलोक बेनीवाल की अध्यक्षता में सीआरपीएफ जवान शहीद शंकर लाल बराला की प्रतिमा का विधिवत अनावरण हुआ। कार्यक्रम के दौरान आशीर्वचन देते हुए त्रिवेणी धाम के महंत रामरिछपाल दास महाराज, कुंडा धाम के महंत महामंडलेश्वर प्रहलाद दास महाराज, परमानंद धाम खोरी के महंत हरिओम दास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए अपने बच्चों को देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों की गाथाएं सुन कर मजबूत बनाने की अपील की। इस दौरान साधु संतों ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार सीखने पर भी ध्यान देने की अपील की।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की धरती वीरों की धरती है जहां पर देश में सबसे अधिक शहीद हुए हैं। इस दौरान मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की अपील करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
अति विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष व विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि शहीदों के परिजनों का सम्मान करना देश के हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के शहीदों के स्मारक स्थल बनाने का सौभाग्य मिला है। विधायक बेनीवाल ने कहा कि देश के शहीदों की शहादत किसी भी जाति या धर्म के लिए नहीं बल्कि देश के हर नागरिक की रक्षा के लिए होती है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नीमकाथाना प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर शहादत देने वाले शहीदों की हर अवसर पर पूजा करनी चाहिए।
बाजोर ने मूर्ति निर्माण के लिए शहीद परिवार को एक लाख की राशि भेंट करने की घोषणा की। विराटनगर डॉ फूलचंद भिंडा,चौमू भगवान सहाय सैनी, डा हनुमान बराला, पूर्व एडीएम साधुराम दादरवाल, जिला पार्षद हरिनारायण गठाला, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, चौथमल सामोता सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।
मंच संचालन अविनाश लाटा व हम्मीर सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विधानसभा क्षेत्र के शहीदों के परिजनों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विधिवत रूप से साधु संतों की मौजूदगी में शहीद शंकर लाल बराला की प्रतिमा का अनावरण कर शहीद के ताऊ बालूराम बराला, शहीद की माता मन्नी देवी, वीरांगना उर्मिला देवी, पुत्र अंकित बराला व पुत्री अंजली बराला का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण मौजूद थे।