जयपुर ग्रामीण सांसद व रेल मंत्री की अनदेखी हजारों मुसाफिरों पर भारी

सांभर में जोधपुर हाईकोर्ट ट्रेन का ठहराव नहीं होने से दैनिक रेल यात्रियों को परेशानी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page  

सांभरझील (दूदू)। यहां सांभर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर हाई कोर्ट ट्रेन का ठहराव लंबे समय से क्षेत्र की जनता को इंतजार बना हुआ है।  जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव सांभर रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किए जाने हेतु जयपुर ग्रामीण सांसद और रेल मंत्री की अनदेखी हजारों मुसाफिरों को भारी पड़ रही है। सांभर में मुख्य व्यापार नमक का है तथा रेल्वे लदान से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए व्यापारियों को जोधपुर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में जाना पडता है। सांभर उपखण्ड क्षेत्र है सायंकाल के पश्चात् जोधपुर से आने एवं जयपुर जाने के लिए कोई भी रेल नहीं है। कोरोना काल से ही इस गाडी का ठहराव सांभर में कराने की मांग बराबर की जा रही हैं।  

प्राप्त के जानकारी के अनुसार सांभर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 3 से 4 हजार लोग लोग प्रतिदिन जयपुर एवं मकराना रोजगार के लिये अपडाउन करते हैं, इस बाबत फुलेरा जयपुर पेसेन्जर ट्रेन को मकराना तक बढाने की मांग निरन्तर हो रही है। रेल्वे प्रशासन ने सर्वं भी कराया था, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। महाप्रबन्धक एन. डब्लू रेल्वे जयपुर को भी इसके लिए पत्राचार किया गया है। बता दे की सांभर एक पर्यटन स्थली है, केन्द्र सरकार ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये यहां करोडो रूपयों की राशि खर्च की है एवं निरन्तर बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। 

भारत के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक पर्यटक सांभर आते हैं लेकिन दिल्ली से सीधा सम्पर्क ना होने के कारण उन्हें परेशानी होती हैं।  इसके अलावा मालानी एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने की भी खास जरूरत है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर मथुरा सुपरफास्ट जोधपुर से जयपुर तक प्रत्येक उपखण्ड स्टेशन पर ठहराव होता हैं लेकिन सांभर उपखण्ड स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं कर सांभर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने बताया कि हमारी ओर से अनेक दफा रेल मंत्री महोदय अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखा गया है और सांसद महोदय से भी अनुरोध किया गया है। हमें उम्मीद है शीघ्र इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।