www.daylife.page
टोंक। भाजपा जिला महामंत्री डॉ प्रभु बाड़ोलिया रहे मुख्य अतिथि ग्राम रेहड के सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के जागरण व धार्मिक कार्यक्रम में रात्रि 1:00 बजे युवाओं व ग्रामवासियों की आवाज पर पहुंचकर सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त किया।
निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के निवाई के ग्राम पंचायत नोहटा के ग्राम रेहड़ में तेजा दशमी के उपलक्ष में श्री सत्यवादी वीर तेजा जी महाराज के धार्मिक कार्यक्रम व जागरण में पहुंचकर भगवान श्री सत्यवादी वीर तेजा जी महाराज व गोडला रामअवतार सैनी दाजी के ढोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पहुँचने पर ग्राम वासियों और कार्यकर्ताओं द्वारा माला व साफा बंधवाकर जो मान सम्मान दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री डॉ प्रभु बाड़ोलिया ने कहा सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज उस जमाने के लोक देवता है जब कोई चिकित्सा पद्धति नहीं थी सर्प का कटा हुआ सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के चबूतरे पर जाने मात्र से ही इलाज हो जाया करता था एवं घोड़लो द्वारा जहर चूस लिया जाता था ऐसे जान बचाई जाती थी।
इस दौरान कार्यक्रम में उमराव सिंह, शंकर गुर्जर दयाराम गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, रमेश सैनी, हनुमान गुर्जर, देव लाल गुर्जर, राम किशोर सैनी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।