अज़ीज लोहानी, मोहसीन खान व बुन्दू लौहार सम्मानित हुए

खादर शाह बाबा का वार्षिक लक्खी मेला हर्षोल्लास के साथ में धूमधाम से भरा

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम जाजे कला की ऊँचि डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत खादर शाह बाबा रहमतुल्ला आलेह का वार्षिक लक्खी मेला हर्षोल्लास के साथ में बड़े ही धूमधाम से भरा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः काल से ही जायरीनों का आना शुरू हो गया था रंग-बिरंगे परिधानों में सज संवरकर विभिन्न वाहनों में सवार होकर जायरीनों के जत्थे आ रहे थे। मेले में सभी प्रकार की सुविधा थी महिलाएं घरेलू सामान खरीद रही थी वही झूलों में झूलकर मेले का आनंद ले रही थी। 

पंडाल

खाने के पंडाल अलग अलग बने हुए थे जिसमे पुरुष व महिलाओं को अलग-अलग खाना खिलाया जारहा था!खाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नही हुई,कमेटी के लोगों ने बताया शाम 7:00 बजे तक 80000 लोगों ने पंगत प्रसादी ले ली हैं। 

बाबा की फ़ौज

जिधर नजर पसारो उधर ही खादर शाह बाबा के दीवानों की फौज आती  हुई दिखाई दे रही थी कुछ लोग पैदल रहे थे तो कुछ लोग नंगे पैरों की मन्नत के अनुसार आए थे कुछ से आते हुए दिखाई दिए वही कुछ लोग दंडवत यात्रा करते हुए आ रहे थे। 

पानी की व्यवस्था

जगह-जगह पर ठंडे पानी की व शरबत की व्यवस्था की गई थी ताकि मेलार्थियों को पानी के लिए परेशान नही होना पडे। 

स्वागत द्वार

जाजे कला के सभी मुख्य रास्तों में जगह जगह पर स्वागत द्वार लगाए गए थे ताकि कोई जायरीन रास्ता नही भटक जाए। 

विद्युत व्यवस्था

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा विद्युत व्यवस्था अच्छी तरह से सम्भाल रखी थी जिसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। 

सजावट

दरगाह प्रांगण को दूल्हे की भांति आकर्षक व मन  मनमोहक विद्युत सजावट से सजाया गया जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए!

खोया पाया

मेले में बच्चों के गुम होने व मिलने की आवाज आ रही थी मेलार्थियों ने बताया कि यहां पर जो भी खाली झोली लेकर के आता है वह बाबा की दुआ से झोली को भरकर ले जाता है!

सम्मान 

हजऱत खादर शाह बाबा मेला कमेटी के द्वारा पंच जतन यूट्यूब चैनल के खबर नवीश मोहसिन खान, बुंदू खान लोहार व मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को सांफ़ा बंधवाकर और मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। 

मेला कमेटी के मेम्बरों ने बताया हैं कि जब भी मेला भरता हैं उस दिन बरसात आने का रिवाज हैं और हर हाल में बरसात आती हैं! मेले में बरसात को रोकने के लिए बेहतरीन तिरपाल लगा रखे थे। 

मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटे इसके लिए पग पग पर पुलिस तैनात थी। मेले में विद्युत कर्मचारी नेता सुरेंद्र चोधरी क्रेन वाला गोमा काका आदि उपस्तिथ थे।