श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पाराशर चिल्ड्रन पैराडाईज पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पार्क व्यू कॉलोनी एनबीसी स्टाफ क्वार्टर के पीछे जयपुर में जन्माष्टमी पर  फैंसी प्रतियोगिता आयोजित की गई विद्यालय निदेशक रामलाल पाराशर ने बताया कि नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय मे बच्चो ने बांसुरी व मटकी सजावट प्रतियोगिता में भाग लिया। 

विद्यालय निदेशक रामलाल पाराशर राधा एवं कृष्ण को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए आदर्श है बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर अनुसरण करना चाहिए। प्रधानाचार्य सुघर सिंह ने कहा की 15 अगस्त के समारोह में भाग लिए हुए बच्चो व तीज त्योहार पर मेहंदी प्रतियोगिता तथा रक्षाबंधन पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता की गई थी तथा जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर नवीन वर्मा तथा सभी विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।