सांभर में ट्रेनों के ठहराव के लिए संघ ने बनाई रणनीति

सहमति के बाद पदाधिकारीयों को दी जिम्मेदारी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव की मांग लंबे समय से किए जाने के बावजूद बरती रही अनदेखी से व्यथित होकर आखिरकार स्थानीय स्तर पर भी दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से सांभर के कटला बाजार स्थित गांधी बालबाड़ी में एक सामूहिक बैठक का आयोजन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके लिए मजबूती से कदम उठाए जाने हेतु पदाधिकारीयों को नियुक्त कर इसके लिए खास जिम्मेदारी सौंपी गई व उनके मार्गदर्शन में सभी ने एक साथ चलने का भी संकल्प लिया। 

दैनिक रेल यात्री संघ अध्यक्ष व समाजसेवी कैलाश नागला ने कहा कि यह सांभर ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए एक पीड़ादायक बात है की लंबे समय से यहां के सैकड़ो मुसाफिर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से सड़क मार्ग  अथवा फुलेरा जाकर ट्रेन से सफर करना पड़ रहा है, यह दैनिक रेल यात्रियों के लिए मानसिक, शारीरिक कष्ट के अलावा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। 

बैठक में प्रमुख रूप से निर्णय लिया गया कि सांभर में बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस, मालाणी बाड़मेर एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख रेलों का सांभर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने व फुलेरा जयपुर शटल को जयपुर से मकराना तक किए जाने हेतु लिए रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव को जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए जाने हेतु सहमति भी बनी तथा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर उस पर भी रणनीति तैयार की गई।  मीटिंग में जितेन्द्र पारीक, महामंत्री मुबारक बैग, संरक्षक नितेन्द्र वैष्णव, दीपक पारीक सहित अनेक  सदस्यों मौजूदगी रही। इससे पहले नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया गया।