इंदिरा स्मार्ट फोन योजना शिविर से महिलाओं को लौटना पड़ा बैरंग

तीन बजे मोबाइल फोन स्टॉक समाप्त, भूखी प्यासी बैठी रही महिलाएं

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। राज्य सरकार की ओर से महिला लाभार्थियों को दिए जाने वाले मोबाइल फोन शिविर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। यहां की राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में मंगलवार को शिविर दोपहर को ही समाप्त हो गया और कर्मचारी सुस्साते रहे। सुबह जल्दी ही मोबाइल फोन लेने के लिए घर से निकली महिलाओं के चेहरों पर उस वक्त मायूसी छा गई जब उन्हें जानकारी दी गई की स्टॉक खत्म हो गया है, जिसकी वजह से ग्राम पंचायत बरडोटी के श्यामी की ढाणी, कोच्या की ढाणी, झपोक, पीपला की ढाणी, गोपालपुरा, अटलपुरा आदि गांवों से आई महिलाओं को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा। ग्राम कोच्या की ढाणी से आई हीरा देवी ने बताया कि उसके पैर में ऑपरेशन हुआ है उसके बावजूद फोन मिलने की उम्मीद में यहां आई थी मगर यहां टका सा जवाब दे दिया। 

कोच्या की ढाणी की ही विधवा बरजी देवी गुर्जर ने बताया कि वह दमा से पीड़ित हैं, सांस लेने में तकलीफ है। यहां फोन लेने के लिए आई तो मुझे भी टरका दिया गया। इस शिविर में मंगलवार को मात्र 140 लड़कियों और महिलाओं को ही फोन मिल सका। शिविर सुपरवाइजर मुकेश कुमारी ने बताया कि हमारे पास फोन का स्टॉक इतना ही आया था। ब्लॉक विकास अधिकारी झुंथारम जाट का कहना है  कि मैं तो केवल प्रभारी हूँ। मुझे भी हमारे पीओ ने बताया है कि शिविर में मोबाइल फोन समाप्त हो गए हैं। इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी को बताया जाएगा।