विकास कार्यों में सभी मिलकर भागीदारी निभाएं : गट्टानी

दरबार स्कूल में विकास कार्यों का भामाशाहों ने किया उद्घाटन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां राजकीय दरबार उ.मा. विद्यालय  इंग्लिश मीडियम में सांभर क्लब सेवा ट्रस्ट, कोलकाता की तरफ से निर्मित करवाए गए दो नवीन कक्षाकक्ष  (एक कक्ष मय स्मार्ट बोर्ड, फर्नीचर तथा कंप्यूटर लैब सहित) का स्थानीय नागरिक विकास समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भामाशाहों की ओर से  उद्घाटन कर स्कूल प्रशासन को सुपुर्द किया। नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गट्टानी ने कहा कि विकास कार्य में सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार भागीदारी निभानी चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में भामाशाहों की ओर से जो योगदान दिया गया है व शिक्षा अर्जन करने आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर सुविधा का काम करेगा। 

सचिव जितेंद्र कुमार डांगरा ने बताया कि इसमें एक कक्षाकक्ष मय फर्नीचर व स्मार्ट बोर्ड सीए रमेशचंद्र मांधना व उनकी धर्मपत्नी राधा मांधना द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में तथा दूसरा कक्षाकक्ष संजय मोदानी व उनकी धर्मपत्नी शिखा मोदानी द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में करवाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल टीकम चंद मालाकार ने बताया कि राजस्थान सरकार की जन सहभागिता योजना के अंतर्गत सांभर क्लब सेवा ट्रस्ट कोलकाता के सहयोग से कंप्यूटर लैब में 10 कंप्यूटर मय फर्नीचर विद्यालय को भेंट किए गए, इन सभी का स्कूल के सरकारी रिकॉर्ड में इंद्राज कर लिया गया है। सभी का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया। 

इस मौके पर स्कूल की बालिकाओं की ओर से राजस्थानी लोक नृत्यों  की प्रस्तुतियां पेश की गई। इस विकास कार्यों से अभिभूत होकर भामाशाह संजय मोदानी द्वारा एक स्मार्ट बोर्ड, सांभर क्लब सेवा ट्रस्ट कोलकाता द्वारा संपूर्ण साउंड सिस्टम भी लगवाने की घोषणा की। इसके अलावा लाइब्रेरी ब्लॉक के शेष चार कमरों तथा भंडार कक्ष के जीर्णोद्धार करवाने का आश्वासन दिया। 

उद्घाटन व शिलालेख अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि सांभर क्लब सेवा ट्रस्ट कोलकात्ता के ओमप्रकाश जोपट, नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटेलाल बुनकर, पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, नागरिक विकास समिति के सदस्य अमित शर्मा, राजेश जाजू, नंदीकेश्वर मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष परमानंद पाराशर, श्री गोपाल गौशाला के सचिव पवन मोदी, पूर्व पार्षद नाथूलाल गट्टानी सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों व विद्यार्थीयों की मौजूदगी रही।