आयुक्त शेखावत ने चिन्हित वैंडिग जोन में कार्य को आगे बढाने पर दिया जोर
www.daylife.page
जयपुर। हाल ही में नवनिर्वाचित टाउन वैंडिग कमेटी ने स्ट््रीट वैंडर्स के नवीन सर्वे को अनुमोदित कर दिया है। अब इस सर्वे रिपोर्ट को सरकार को भेजा जायेगा। अगर केन्द्र व राज्य सरकार के स्तर पर अनुमति मिली तो नगर निगम जयपुर हैरिटेज को लगभग 40-45 करोड़ रूपये केन्द्र व राज्य सरकार से 60ः40 अनुपात में मिलेगें और इस राशि से शहर में थड़ी ठेले वालों को व्यवस्थित तरीके से बसाया जा सकेगा व शहरवासियों को ट््रेफिक जाम से निजात मिलेगी।
टाउन वैंडिग कमेटी के अध्यक्ष एवं आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस नवीन सर्वे को बुधवार को निगम मुख्यालय में हुई बैठक में अनुमोदित किया गया। बैठक में सभी 25 सदस्य शामिल हुए इनमें 10 निर्वाचितसदस्य, नामित पार्षद, व्यापार संधों, विकास समितियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
शेखावत ने उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती अनिता मित्तल को निर्देश दिये कि सर्वे से संबधित आपत्तियां 15 दिन में मांग ली जायें। उन्होेंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिन्हित वैंडिग जोन में कार्य को आगे बढ़ाया जाये। आयुक्त शेखावत ने परियोजना अधिकारी अमित शर्मा को निर्देश दिये कि टाउन वैंडिग कमेटी की अगली बैठक इसी महीने के अंत में बुलाई जाये व इस बैठक में टाउन वैंडिग कमेटी के सदस्यों द्वारा नये वैंडिग जोन चिन्हित कर वैंडिगं प्लान तैयार करने हेतु बैठक में रखे जायेगें । साथ ही सर्वे सूची में संशोधन टीवीसी सदस्यों से प्राप्त कर समिति के समक्ष रखे जायेगें।
आयुक्त शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश की टाउन वैंडिगं समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का सहयोग लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करवाया जाये। बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व कार्यकारी अध्यक्ष हरीश कैडिया, पार्षद अंजली ब्रहम्भट्ट, अब्दुल वहीद खान, नरेश नागर, उपायुक्त सतर्कता एस के मैहरानिया, उप निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा व मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सोनिया अग्रवाल व प्रोजेक्ट आफिसर अमित शर्मा आदि मौजूद थे।