सांभर में बार एसोसिएशन ने डीजे को सौंपा प्रतिवेदन

एमएसीटी व एनआई एक्ट कोर्ट के लिए 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। जिला एवं सैशन न्यायाधीश अजीत कुमार हिंगर को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमराज कुमावत व सचिव निशांत कुमार शर्मा ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक प्रतिवेदन पेश कर सांभर में मोटर दुर्घटना वाद न्यायाधिकरण व एनआई एक्ट कोर्ट के खुलवाए जाने के अलावा वकीलों के चेंबर का अलॉटमेंट के लिए खास अनुरोध किया है। शर्मा और कुमावत ने डीजे हिंगर को बताया कि  सांभरलेक  पराना उपखण्ड होने के बावजूद सरकार की ओर से  जिला नहीं बनाया गया है। सांभर  जिला बनाने का प्रसंग आजादी के बाद से ही विचाराधीन चला आ रहा है। 

इसके लिये क्षेत्र की जनता व सांभर बार एसोसियेशन की तरफ से लगातार कई दशकों से मांग की जा रही है लेकिन राज्य सरकार द्वारा यह मांग पूरी नहीं की गयी, लिहाजा सांभर में भूमि की उपलब्धता, करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित भवनों को दृष्टिगत रखते हुए इन भवनों में उक्त नवीन कोर्ट संचालित किया जाना पक्षकारो और वकीलों के हितार्थ रहेगा इससे सरकार व हाईकोर्ट पर किसी प्रकार का वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा। प्रतिवेदन में यह भी बताया कि एडीजे कोर्ट प्रथम व एडीजे कोर्ट द्वितीय में लगभग 700 केसेज रेग्यूलर एक्सीडेंट व फैटल केसेज मय ईजराय विचाराधीन है। इसी प्रकार लगभग 500 रेग्यूलर केसेज व अपील एनआई एक्ट के केसेज के भी विचाराधीन है, नवीन अदालतों के गठन से पेडिंग पड़े मामलों के निस्तारण में तीव्रता भी आएगी। 

इसी प्रकार वकीलों के चैम्बर का मामला भी अटका पड़ा है, हालांकि इस बारें में प्रस्ताव लिया जा चुका था परंतु उसे अमली जामा नहीं पहनाया गया है। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किए जाने पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने इसके लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर पदाधिकारीयों की ओर से डीजे को संत दादू दयाल का छायाचित्र भेंट किया गया। इससे पहले उन्होंने एसीजेएम कोर्ट का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राहुल वीर गुर्जर, कोषाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, तेजपाल प्रजापत, दिलीप प्रजापत ने सभी पीठासीन अधिकारियों का माल्यार्पण किया। 

कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम बृजेश कुमार शर्मा व द्वितीय नीरज भामू एसीजेएम डॉ. ऋचा कौशिक, सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल शर्मा, ग्राम न्यायालय  अधिकारी पूजा मीना, अधिवक्ता अवधेश पारीक, शमीम उल हक, शिवराज सिंह  राठौड़, श्यामसुंदर पारीक,  गिरीशचंद्र नागु, कालू सिंह खंगारोत, रूपनारायण कुमावत, अत्ताउल्लाह खान, लालचंद कुमावत, दीपेंद्र सिंह खंगारोत, दीपक कुमावत,,  प्रकाश माचीवाल, असरारुल उस्मानी, भागचंद सांमरिया, राजेंद्र कुमार चौपड़ा अनेक की मौजूदगी रही। वरिष्ठ अधिवक्ता रामधन सारण के द्वारा एक वाटर कूलर बार एसोसिएशन को भेंट किया जिसका बार संगठन के समस्त पदाधिकारीयों द्वारा माल्यार्पण कर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया।