दो सगे भाई बहन ने अध्यापक बनकर रचा इतिहास
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। समीपवर्ती ग्राम आंतेला निवासी भाई बहन राजस्थान सेवा अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल दितीय की प्रतियोगी परीक्षा को पास कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। 

बहन हिमांशु खंडेलवाल लेवल प्रथम व भाई मोहित खंडेलवाल का लेवल दितीय में चयन हुआ है। इनके पिताजी नन्द किशोर खंडेलवाल शिक्षा विभाग में क्लर्क पद पर कार्यरत थे। बड़े भाई पुनीत चिकित्सा विभाग जयपुर में कार्यरत है। एवम एक भाई जोगेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर में कार्यरत है। दोनो भाई बहन एक साथ पास होने पर परिवार जन एवम रिस्तेदारो में खुशी की लहर आ गई है। इस  मौके पर नरेंद्र वर्मा जोगेंद्र, पुनीत आदि ने पड़ोसियों का मुंह मीठा कराकर एवम आतिशबाजी करके जश्न मनाया। यह जानकारी नरेंद्र वर्मा ने दी है।