अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। शाम को कटार मैरिज गार्डन में एक भव्य आयोजन कर पिंजारा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता रही कटार गोल्ड टीम के आनर एवं पीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक कांग्रेसी नेता नईमुद्दीन अपोलो द्वारा पिंजारा समाज के सदर मोईनुद्दीन निजाम का स्वागत किया गया तथा मोईनुद्दीन निजाम ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर पिंजारा समाज के कई पंच पटेल कार्यक्रम में मौजूद रहे।