वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री भावना सोमैया का टॉक शो प्रेस क्लब में 26 को

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय प्रेस पत्रकार संघ मशहूर पत्रकार एवं राइटर पद्मश्री भावना सोमैया को मंगलवार को प्रेस क्लब में सम्मानित करेगा। उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये गये उल्लेखनीय योगदान एवं सेवाओं के लिए भारतीय प्रेस पत्रकार अवार्ड दिया जायेगा। भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया की इस अवसर पर एक टॉक शो भी आयोजित किया जायेगा। 

उन्होने बताया कि 26 सितम्बर मंगलवार दोपहर तीन बजे प्रेस क्लब में पत्रकार भावना सोमैया के साथ होने वाले टॉक शो को मॉडरेट मुख्यमंत्री के ओएसडी वरिष्ठ साहित्यकार फारुख आफरीदी और वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज करेंगे। इस अवसर पर भावना सोमैया अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी सहित अन्य स्टार्स एवं विभिन्न फिल्मी मुद्दों पर बात करेंगी। उल्लेखनीय है की भावना सोमैया अब तक 18 से ज्यादा पुस्तकें लिख चुकी है। अमिताभ बच्चन एवं उनके परिवार से बेहद करीब भावना बच्चन के जीवन पर अब तक तीन पुस्तकें लिख चुकी है। भावना को 2017 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।