प्रतियोगिता में निकेंद्र सिंह, कृष्ण शर्मा एवं मान्य शर्मा ने मारी बाजी

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। संस्कृत संस्था की ओर से चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के निदर्शन में लव निर्माण बाल निकेतन सेकेंडरी स्कूल सर्जिकल पैलेस ग्रीन सिटी सेकंड कालवाड़ रोड हाथोज जयपुर में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से राजस्थान पर्यटन स्थल रामायण महाभारत इत्यादि के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर निकेंद्र सिंह, राठौड़ कृष्ण शर्मा, मान्य शर्मा को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक भंवर सिंह राठौड़ ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिभा निकलती है संस्थान को धन्यवाद देता हूं की प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत करने से बच्चों का हौसला बढ़ता है संस्थान को आगे किसी प्रकार की मेरी जरूरत होगी तो मेरा हर प्रकार से सहायता करूंगा प्रधानाचार्य सुरज्ञान राठौर ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय पर होना चाहिए।