जयपुर। विद्याधर नगर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जनसेवक सीताराम अग्रवाल अपने विधान सभा क्षेत्र में नागरिकों से सघन जनसम्पर्क अभियान के साथ-साथ घर-घर जाकर प्रचार प्रसार के कार्य में लगे हैं।
प्रात : सीताराम अग्रवाल का काफला जैसे ही वोद्याधर नगर के सेक्टर 8 में पंहुचा वैसे ही लोगों ने अपने लाडले विधायक प्रत्याशी जन सेवक का अभिनन्दन करना एवं स्वागत करने के लिए अपने-अपने दरवाजों पर आ गए। हर कोई चाह रहा था आज सीताराम जी हमारे घर की चाय पिए। सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया एवं भविष्य में अपना सहयोग देने की बात भी कही।
सीताराम अग्रवाल पिछले विधानसभा चुनावों में विद्याधर नगर विधान सभा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन वह जीते नहीं सके थे। इन सबके बावजूद अग्रवाल का जनसम्पर्क न तो कम हुआ, ना ही क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेम और स्नेह। समय-समय पर क्षेत्र के लोग इन्हें आदर सत्कार के साथ विभिन्न अवसरों पर बुलाते रहते हैं और सीताराम अग्रवाल बिना किसी झिझक के जरूर आते हैं, यही वजह है कि ये पिछले चार वर्षों से क्षेत्र के विकास में अपना अहम रोल निभा रहे हैं।
जन सेवक सीताराम अग्रवाल एआईसीसी के सदस्य, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं रीको के निदेशक भी हैं। इस सबके बावजूद अपने क्षेत्र में जमकर विकास कार्य करवाना इनके नाम आ रहा है। कोविड-19 हो या कोई विपदा वे अपने क्षेत्र के लोगों के लिए रात दिन सचेत रहकर उनका सहयोग एवं साब संभाल के लिए लगे रहते हैं। सीताराम जी अपने विधान सभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की योजनाएं, विकास कार्य सरकार से करवाए एवं अनेक विकास कार्य जारी हैं।