राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल : विजेताओं को मिले मैडल एवं प्रमाण-पत्र

चारों जोनों में हुआ समापन समारोह, खिलाडियों ने खेले फाईनल मैच

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र के चारों जोनों मेे ’’खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान’’ की थीम पर चल रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के अन्तिम दिन चारों जोनों में समापन समारोह आयोजित किया गया। हवामहल-आमेर जोन में चौगान स्टेडियम में मुख्य अतिथि महेश जोशी ने खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए। किशनपोल जोन में मुख्य अतिथि अमीन कागजी थे। आदर्श नगर जोन के समापन समारोह मे समाजसेवी फिरोज खान मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर वार्ड100 के पार्षद, उपायुक्त आशीष कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सिविल लाईन जोन में पुरस्कार वितरण समारोह में पार्षणगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आदर्श नगर जोन में कबड्डी, क्रिकेट व वॉलीबाल के कलस्टर 477 में 100, 200, 400 की दौड, कलस्टर 478 में 100, 200, 400 मीटर की एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल एवं क्रिकेट कलस्टर 437 में बॉस्केटबॉल के फाईनल मैच आयोजित हुए। इन खेल मैदानों पर विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 8000 खिलाड़ी पंजीकृत हुए ।

शेखावत ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के अन्तिम दिन खिलाडियो ने सारे फाईनल मैच पूरे जोश के साथ खेले और सभी खिलाडियों ने आपसी भाईचारा एवं प्रेम भाव का संदेश दिया।