सुविधाओं का विस्तार होने से मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नति के आदेश सरकार ने जारी कर दिए है। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने नंदीकेश्वर मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप व्यास व प्रमुख लोगों की मौजूदगी में विगत माह इस आशय की घोषणा की थी। उप जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद उसी अनुरूप अब सुविधाएं भी दोगुनी हो जाएगी।
सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ महेश वर्मा से बात करने पर बताया कि अभी वर्तमान में इस अस्पताल में मरीज के लिए 50 बेड की सुविधा है, उप जिला अस्पताल के मापदंड के अनुसार जो अब 100 बेड में तब्दील होगी। नर्सिंग स्टाफ हमारे पास में अभी 12 कार्यरत हैं इनकी संख्या भी दोगुनी या उससे अधिक होगी। इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ, निष्चेतन चिकित्सक, आंख, नाक, गला के अलावा अन्य चिकित्सकों की मौजूदगी भी होगी। वर्मा ने बताया कि अभी यहां के चिकित्सक ऑन कॉल उपलब्ध रहते हैं लेकिन उप जिला अस्पताल की सुविधा होने के बाद यह सिस्टम बदल जाएगा और चिकित्सकों की ड्यूटी राउंड के अनुसार चलेगी।
इसके अलावा अनेक ऐसी जांचें जो वर्तमान में सीएससी पर उपलब्ध नहीं है वह भी मिलना शुरू हो जाएगी। सांभर उप जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष शेख शमीम उल हक, वकील नसीम उल हक, नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पार्षद गौतम सिंघानिया, नंदीकेश्वर मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष परमानंद पाराशर, नेशनल यूथ अवॉर्डी पवन कुमार मोदी, वकील गौरव कुमार उपाध्याय, उमाशंकर व्यास, संगठन पदाधिकारी मनीष सूंठवाल, विकास अग्रवाल, पंकज सिंघानिया, बेनी गोपाल बागड़ा सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए सरकार का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।