www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) राजस्थान के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अयूब ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा को प्रगाढ़ करे,अपने तो अपने होते हैं अपनो के लिए सदैव दिल का दरवाजा खुला रखें!यह शब्द मोहम्मद अयूब ने जयपुर-बगरू विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नं 114 करीम नगर खोह-नागोरियान निवासी अब्दुल हमीद पठान के यहां पठान हाऊस की संग-ए-बुनियाद कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
अयूब ने कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है ऐसे में सभी लोग एक रोटी कम खा ले लेकिन अपने बच्चों को अच्छी तालीम जरूर जलाएं। लूनियावास मंडल अध्यक्ष सलीम खान शेख़ ने कहा शिक्षा वह पेड़ हैं जिसकी जड़े बहुत गहरी व फ़ल अत्यधिक मीठे हैं शिक्षा से इंसान संस्कारवान बनता हैं। हमीद पठान और उनके पिता तथा अवाम ने मोहम्मद अयूब, लूनियावास मंडल अध्यक्ष सलीम खान शेख़ और डॉ गफ्फार सहित टीम लूनियावास मंडल का भी माला पहनाकर और सांफ़ा बंधवाकर सम्मानित किया।