सांभर में अन्नपूर्णा फूड पैकेट किट का वितरण शुरू

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां राजकीय दरबार स्कूल में रसद विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया गया। प्रवर्तन अधिकारी राहुल चौधरी ने बताया कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर इसके अंतर्गत शामिल सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

क्षेत्र के सभी उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से इनका वितरण करवाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान तहसीलदार, विकास खंड अधिकारी, प्रधान सहदेव गुर्जर, पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल, राशन डीलर अब्दुल सईद, विकास शर्मा, सरिता शर्मा,  तरुण शर्मा, सीपी व्यास, जितेंद्र मिश्रा, कमल शुक्ला, गोपाल धायल, डीलर अखिलेश शर्मा  सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।