कोरसीना से शाकम्भरी माता सड़क पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (दूदू)। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सांभरलेक इलाके में दो सड़कों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजीव माथुर ने बताया कि कोरसीना से शाकम्भरी माता मंदिर तक कुल 4.65 किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 68 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। यह सड़क बनने से शाकम्भरी माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सकेगी। 

इसी प्रकार कांग्रेस नेता और फुलेरा में जनसेवक के नाम से विख्यात विद्याधर सिंह चौधरी की अनुशंषा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने छापरी से खाखड़की तक 4.8 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है। यह सड़क 7 मीटर चौड़ी अर्थात क़रीब 24 फीट चौड़ी बनेगी जिससे जयपुर जिले की नागौर जिले से कनेक्टिविटी सुगम हो सकेगी। पंचायत समिति सांभर लेक के प्रधान सहदेव गुर्जर ने बताया कि छापरी से खाखड़की सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है,ज्न्होंने बताया कि पंचायत समिति सांभरलेक के हर गांव में सड़क बने, क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण हो, इसके लिए वह प्रयासरत है।