www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा मार्केट पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत चिरंजीवी महिला लाभार्थियों व स्मार्टफोन मय सिम कार्ड वितरण करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, टोडी सरपंच ओमप्रकाश जाट, एएसआई जयराम यादव, चेयरमेन प्रतिनिधि श्याम सुन्दर प्रजापत की उपस्थिति में स्मार्टफोन वितरण किया गया।
इस दौरान स्मार्टफोन पाकर महिलाओं व युवतियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला व युवती ने मुख्यमंत्री के द्वारा एक के बाद एक लाभकारी योजनाओं के बारे में प्रशंसा की और आभार जताया।
शाहपुरा विधानसभा विधायक आलोक बेनीवाल के प्रयास से ग्राम पंचायत छारसा में खुला सभा भवन निर्माण कार्य बुनकर मोहल्ले के पास 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत हनुतपुरा पुस्तकालय कक्ष के निर्माण कार्य के लिए 8 लाख, रा.उ.प्रा. विद्यालय सकतपुरा खोरालाड़खानी में दो कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रुपए, भूतनाथ वाटिका के पास मोक्षधाम में इंटरलॉकिंग कार्य नवलपुर में 5 लाख,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सकतपुरा खोरालाड़खानी के पास सभा भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपए, सभा भवन हाल निर्माण कार्य ठाकुर जी मंदिर के पास अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु हनुतपुरा खोरालाड़खानी में 3 लाख रूपये निर्माण कार्य यह टोटल 36 लाख रुपए निर्माण कार्य करवाए जायेंगे।