सांभर में की गई नकबजनी की दो वारदातों का खुलासा

दोनों आरोपियों से  8 लाख का माल बरामद, मोज मस्ती व शौक पूरे करने के लिए की थी वारदात

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांंभरझील। सांभर में स्थित मकान में हुयी नकबजनी व अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा कर स्थानीय पुलिस ने सांभर के ही रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब आठ लाख का माल भी बरामद किया है।  सांभर थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 4 अगस्त की रात्रि को समय करीब लगभग 2 बजे रात्री को छत के उपर चढकर कर मकान में सीढियों से आकर बंद मकान का दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर कमेरे मे परिवादी की पेन्ट की जेब से 22 हजार रूपये नकद चोरी कर लिये व दूसरे कमरे उसकी बहन के जेवरात 2 चूडी सोने सेट छोटी व बडी 2 अंगूठी सोने की 1 जोडी टोपस, 1 चाँदी का कड़ा सेट चोरी कर ले गये। सुबह छत व कमरे के गेट खुले मिलेआस पड़ोस वालों से चोरी के बारे में पूछताछ की तो बताया की  प्रभात छीपा पुत्र कन्हैया छीपा चोरी का कर सकता है फिर इसके पिताजी से पूछा तो उसने बताया की यह नशेडी है। हमारे जेवरात चोरी कर लिये थे व आपके भी इसी ने किये होगे। 

परिवादी की उक्त रिपोर्ट के आधार पर सांभर डिप्टी लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल के आसपास व अभियुक्तो द्वारा वारदात के पहले व बाद में आने जाने के रास्तो के सीसीटीवी कैमरो के फूटेज प्राप्त कर विश्लेषण कर सूचना संकलित की गयी। गठित टीमो के अथक प्रयास के उपरान्त वारदात के तुरन्त बाद अभियुक्तो द्वारा अलग अलग दिशाओं में फरार होना सामने आया । जिस पर टीमो द्वारा अलग अलग स्थान चिन्हित कर दबिश दी जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। 

तत्पश्चात विशेष तकनीकी सहयोग से अभियुक्तगणो का चिन्हित किया जाकर प्रकरण में नकबजनी का माल चोरी करने वाला व माल लेकर बेचने वाला को किया गिरफ्तार किया गया पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नशे के आदि होने पर रूपये नही होने के कारण मकानो में रात्रि को नकबजनी कर अपना शौक पूरा करते थे। इस मामले में पुलिस ने प्रभात नाम उर्फ बाबू पुत्र कन्हैयालाल जाति छीपा (दर्जी) उम्र 23 साल निवासी लम्बी गली सब्जी मण्डी के पास सांभरलेक व कानाराम उर्फ काना पुत्र बोदूराम कुमावत उम्र 33 वर्ष निवासी छोटा बाजार देवायानी रोड सांभरलेक को गिरफ्तार किया है।