ताइक्वांडो एवं स्केटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया

गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

www.daylife.page 

जयपुर। जिला ताइक्वांडो तथा जिला स्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में 8वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा प्रथम जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता जटवाड़ा कलां के शांति विद्या पीठ सी.से. स्कूल में हुई प्रतियोगिता के संयोजक एस. के. मावंडी ने बताया कि बालक वर्ग में सब जूनियर कैडेट जूनियर व सीनियर वर्ग के अलग-अलग मुकाबले हुए तथा जिलेभर से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजा राम मीना जॉइंट सेक्रेटरी सी.बी.एस.ई. तथा विशिष्ट अथिति रामखिलाड़ी मावंडी ठेकेदार थे।

ताइक्वांडो तथा स्केटिंग संघ के सचिव राज मावंडी ने बताया कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे क्योंरुगी व पुमसे के अलग अलग मुकाबले हुए। इसी तरह स्केटिंग मे बच्चों की अलग अलग केटेगरी मे रेस हुई। सचिव ने बताया की ताइक्वांडो एवं स्केटिंग मे गोल्ड और सिल्वर मेडल जितने वाले खिलाड़ी अक्टूबर मे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

ताइक्वांडो मे दित्वी खुराना,पूर्वांश शर्मा, अभिलाषा, शेरेश, विवेक नन्दलाल, संजना, पृथ्वीराज, हर्षवर्धन, गौरी बंसल, अविका मीना, यशवी अग्रवाल, रूद्र, विराट, लक्ष यादव, तनिशि गुप्ता, चिराग चौधरी, कोमल, नमिश शर्मा, चेतना शर्मा, शिवानी, योगीत, स्येद समी रिज़वी, भव्यता बनर्जी, दिव्यांगी सिंह,ज्योति माली, रुद्राक्ष, रीना संवाने, अवनि, पूजा मीना, मुक्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साथ ही स्पर्श, अंगद,वंश, गिरीश,विराट,प्रियांशी,प्रगति,एंजेल मेथव,वीं पी सिंह,अपूर्व,चेतन,तनिशि गुप्ता,संजना ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 

इसी प्रकार : पुर्वेश शर्मा, दित्वी खुराना, दीपेश मीना, अविका मीना, लक्ष यादव, ने स्केटिंग मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा चिराग, पृथ्वीराज, तनिशि, कोमल ने स्केटिंग मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

समापन समारोह के मुख्य अथिति राजा राम मीना जॉइंट सेक्रेटरी सी.बी.एस.ई तथा सम्पादक रामकेश मीना ने जितने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने प्रतियोगिता आयोजन की सराहना करते हुए ताइक्वांडो तथा स्केटिंग के बारे में प्रकाश डाला। समारोह में समाज सेवी किशन लाल, नेहरू युवा मंडल जटवाड़ा की संरक्षक सीमा मीणा, हंस प्रकाश मीणा तथा परशुराम मीना आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। अंत मे जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक तथा जिला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष एस के मावंडी ने सभी का आभार व्यक्त किया।