www.daylife.page
टोंक। चिकित्सा विभाग गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाचं के उद्देष्य से 10 तारीख को जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। इस माह की 9 तारीख का राजकीय अवकाश होने के कारण यह 10 तारीख को आयोजित किया गया। इस दिन जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और जीवनरक्षक टीके भी लगाए गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एस अग्रवाल ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर के गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच सेवायें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान संचालित किया जा रहा है। डॉ. अग्रवाल ने बताया की भारत सरकार से निर्देशानुशार अब 9 तारीख के अतिरिक्त भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाना है। एक से अधिक बार अभियान आयोजित किए जाने से चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच चिकित्सा संस्थान पर आवश्यकतानुसार की जा सकेगी एवं सामान्य जांचों के साथ-साथ हाईरिस्क प्रेगनेन्सी को चिन्हित कर आवश्यक उपचार एवं सलाह दी जा सकेंगी। टोंक जिले में जिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी तक के सभी चिकित्सा केंद्रों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख के अतिरिक्त, 18 व 27 तारीख को भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ एस एस अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की गई। वहीं गर्भवती महिला के शरीर में कैल्शियम व खून की कमी नहीं आए, इसके लिए आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई।