मनोहरपुर में शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के खोरा लाड़खानी स्थित हनुतपुरा गांव का लाल श्री नगर के पुलवामा में शहिद हो गया था। जिसकी खबर कस्बे में फैलने से माहोल गमगीन हो गया ओर वही मनोहरपुर व खोरालाडखानी ओर हनुतपुरा, सुराणा, टोडी, गठवाडी, सहित आस पास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान रविवार को शहिद बाबूलाल जाट का पार्थिक शरीर मनोहरपुर थाना पहुंचा जहा से पार्थिक यात्रा के साथ जनसेलब उमड़ पड़ा। थाना से देशभक्ति गीत के साथ तिरंगा रेली निकालकर प्रत्येक गांव होते हुए शहीद के घर हनुतपुरा पहुँचा जहा शहीद का जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।शहीद ने अपनी पत्नी से सर्च मिशन के दौरान कहा की में ऊंचे पद पर जा रहा हु अगर मेरा फोन नहीं लगे तो चिंता नहीं करे ओर पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया।इस दौरान शाहिद के दोनो पुत्र विशाल व विशेष सीकर में तैयारी कर रहे थे।बाबूलाल जाट के शहिद होने की खबर परिजनों को मालुम होने के बाद घर वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

इस प्रकार बाबूलाल जाट के दोनो पुत्रों को  सीकर से लाया गया घर पहुंचते ही दोनो पुत्रों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।दोनो ही पुत्रों को उनके शहीद पिता के बारे में बताया ही नहीं गया था।शहिद के पार्थिक शरीर को शहिद के घर लाया गया जहा सेकडो लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा।इस दौरान सेना ने शहीद बाबूलाल जाट के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान किया ओर वही सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी।इस दौरान शाहिद के दोनो पुत्रों को मेजर ने गले लगाकर तसल्ली दी। वही शहिद के दोनो पुत्रों ने पिता शहीद बाबूलाल जाट को मुखंगिनी दी।पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौजूद रहा।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की 1 सप्ताह पहले ही एक माह की छुट्टी काट कर नोकरी गया था । इस दौरान बाबूलाल जाट अपने पिता गुलाराम की आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए जुलाई में 1 माह की छुट्टी लेकर आया था जो अपने पिता की आंखों का ऑपरेशन शाहपुरा में निजी हॉस्पिटल में सफल कराने के बाद 29 जुलाई को ही ड्यूटी पर श्रीनगर के लिए निकला था। 

बड़ा बेटा सीकर में एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है। शहीद बाबूलाल जाट का पुत्र विशाल सीकर में एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है। अभी हाल ही में नीट के एग्जाम में 3 अंकों से रह गया था। फिर इस बार दोबारा तैयारी में जुट गया। वही छोटा पुत्र विशेष बगरू में 11वीं क्लास में साइंस का फाउंडेशन कोर्स कर रहा है। उनके बेटों को पता नहीं लगे इसके लिए परिजनों ने दोनों पुत्रों के पास एक एक व्यक्ति को भेज दिया था कि उनके बेटे मोबाइल पर अपने शहीद बाबूलाल जाट की जानकारी तब तक नहीं ले सके। जब तक पार्थिक देह गांव में नहीं आ जाए।  

रात्रि को 3 बजे शहीदी की सूचना आते ही दिल सहम गया 

शहीद बाबूलाल जाट के बड़े भाई भेरु लाल जाट ने रोते हुए गले से बोला कि आज सवेरे रात्रि 3 बजे ही उनके पास उनके छोटे भाई बाबूलाल के शहीद होने की जैसे ही दूरभाष पर सूचना मिली तो यकायक एक बार तो विश्वास नहीं हुआ लगा कि कोई बुरा सपना आ रहा है।लेकिन जब नींद उनकी पूरी तरह खुली फोन पर पूरी बात सुनी तो आंखों से आंसू छलक पड़े और पूरा शरीर सहम उठा चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा पुत्र गुलाराम गांव में खेती करता है। वही बड़ी बहन हीरा देवी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है व तीसरे नंबर की बहन सजना देवी ग्रहणी है। 

गांव में छाया सन्नाटा नहीं जले चूल्हे

जैसे ही रिश्तेदारों का आना शुरू हुआ गांव के लोगों में सन्नाटा छा गया। पिता गुलाराम को व वीरांगना को मालूम नहीं चले इसके लिए रिश्तेदार व गांव वाले उनके चचेरे भाई जगदीश जाट के मकान में ही बैठे हुए थे। 

शहीद बाबूलाल जाट की वीर गाथा की चर्चा करते नजर आ रहे हैं 

गांव के बाहरी रात भर पहरा देते रहे ग्रामीण इधर वीरांगना वह शहीद के पिता तक वीरगति की कोई सूचना नहीं पहुंचा दे। इसके लिए ग्रामीण शहीद के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मुख्य चौराहे पर रात भर पहरा देते रहे और जिन रिश्तेदारों को घटना का पता लगा तो उनको भी शहीद के चाचा हनुमान के मकान पर ही रोक लिया। जो शहीद के घर से करीब 300 मीटर दूरी पर है।

बाबूलाल जाट की माता का 22 अगस्त 2022 को देहांत हो गया था।शहीद बाबूलाल जाट के दो भाई और दो बहन है।दोनो बहनों की शाहपुरा में ही शादी हुई है।एक हीरा देवी और साजना देवी है।जिसमे से एक बहन कुंडा चेक पोस्ट पर  है।ओर एक गृहणी है।वही बाबूलाल के दो बेटे हैं।जिसमे एक का नाम विशाल 18 वर्ष और विशेष 14 वर्ष का है।परिजनों ने बताया की 1 सप्ताह पहले ही 1 माह की छुट्टी काट कर नोकरी पर गया था।अपने पिताजी की आंखे भी बनवाकर गया था। 

इस दौरान शाहपुरा विधानसभा विधायक आलोक बेनीवाल,सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़,पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पीसीसी सदस्य मनीष यादव,समाज सेवी प्रीति चौधरी,समाज सेवी मुकेश बड़बड़वाल,समाज सेवी किरण शर्मा, राजस्थान यूनिवर्सिटी नेता मुकेश बड़बड़वाल,समाज सेवी अनील चोपड़ा शहीद बाबूलाल जाट का श्रीनगर से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा जहा पार्थिक शरीर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी श्रद्धांजलि अर्पित दी।