राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का महा मुकाबला कल से शुरू

ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेल मैदानों पर 800 से ज्यादा खिलाड़ी दिखायेंगे दमखम

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फिट इण्डिया मूवमेण्ट के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का ब्लॉक स्तरीय आगाज 17 अगस्त को होने जा रहा है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटेलाल बुनकर ने बताया है कि खेल ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर 5 से 10 अगस्त को सफल आयोजन के पश्चात अब दिनांक 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर (ग्रामीण स्तर पर) आयोजित होंगे। खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन को लेकर कण्ट्रोल रूम एवं खेलों के सफल संचालन हेतु ब्लॉक के प्रधानाचार्यों एवं शारीरिक शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय टीम गठित कर दी गई है। ब्लॉक सांभर में 6 स्थानों पर रा०उ०मा०वि रोजड़ी (खो-खो महिला, कबड्डी महिला एवं पुरुष) तथा दशहरा मैदान सांभरलेक (फुटबाल महिला एवं पुरुष एवं रस्सा कशी महिला क्रिकेट एवं वॉलीबॉल खेलों का अयोजन किया जायेगा। 

ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ  17 अगस्त को प्रातः 9 बजे होगा। सफल आयोजन के लिये प्रधानाचार्य राउमावि रोजड़ी तथा प्रधानाचार्य दरबार स्कूल सांभरलेक सह संयोजक रहेंगे। सभी टीमों में ग्राम पंचायतों की विजेता टीमों के मध्य मुकाबला होगा। जिसमें कबड्डी महिला एवं पुरूष, वॉलीबॉल-स्मैश, महिला एवं पुरुष, वॉलीबॉल-शूटिंग, महिला एवं पुरूष, रस्सा कशी महिला, खो-खो महिला फुटबॉल महिला एवं पुरूष (ब्लॉक सांभर की सभी 21 ग्राम पंचायत होंगी। सभी खेलों में 126 से अधिक टीमें एवं 800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेगे।