शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। यहां आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के बाहर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। विगत कई सालों से सेंटर के पिछवाड़े की तरह खुला कचरा डिपो बना हुआ है। भारत सरकार की आयुष्मान योजना में इसका चयन हो चुका है। विभाग की ओर से इसके विस्तार के लिए बजट भी आवंटन किया गया है, भवन का रंग रोशन हो चुका है अन्य काम हो रहे हैं। इस हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों का आना जाना रहता है। बाहर फैली गंदगी इस औषधालय की स्थिति को खराब कर रही है। कई दफा पालिका प्रशासन को चिकित्सा अधिकारी की ओर से लिखा गया है, लेकिन विगत 10 साल से यह समस्या आज भी बनी हुई है।