अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। देवली उनियारा विधानसभा के ग्राम जुनिया में वरिष्ठ अध्यापक हरजी लाल बैरवा के सेवानिवृत्त के कार्यक्रम में पहुँचें अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने हरजीलाल को माला पहनाकर साफा बँधवाकर बहुत-बहुत बधाई दी एवं इस अवसर पर समाजसेवी रामजस टाटावत, घीरज , रामस्वरूप, हरी नारायण आदि मौजूद रहे।