टाउन वैंडिगं कमेटी के 10 निर्वाचित प्रमुख प्रतिनिधियों ने हैरिटेज निगम आयुक्त से मुलाकात कर रचनात्मक सुझाव दिये
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र के स्ट््रीट वैण्डर्स अब शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने हेतु स्वःपे्ररणा से डस्टबिन रखेगें, कचरा नहीं फैलायेगें व शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर रखने हेतु अतिक्रमण नहीं करेगें । यह आश्वासन मंगलवार को टाउन वेन्डिंग कमेटी के 10 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने मंगलवार को हैरिटेज निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर दिया।
आयुक्त शेखावत के साथ एक घन्टे की मुलाकात में टाउन वैडिगं कमेटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में ठेलों का रंग गुलाबी करवाया जाये, मंडियों में सुलभ काम्पलेक्स बनवाये जायें, ठेले सड़क पर अतिक्रमण न करें इस हेतु सड़कों के किनारे सफेद रगं का रेखा बनायी जाये व इस रेखा को कोई ठेला संचालक पार करे तो उसका चालान किया जाये व कचरा पात्र न रखने कैरिगं चार्ज वसूला जाये ।
आयुक्त शेखावत ने उपायुक्त सतर्कता श्री एस0के0 मेहरानियां को निर्देश दिये कि वे टाउन वेडिगं कमेटी के प्रतिनिधियों व सदस्यों के साथ समन्वय कर व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने पर जोर दें। शेखावत ने संबधित अधिकारियों को टाउन वैंडिग कमेटी के प्रतिनिधियों द्वारा बताई समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने टाउन वैंडिगं कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों व व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु आगामी बैठक में प्रस्ताव पारित कर इन्हें क्रियान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनिया अग्रवाल, अधिशाषी अभियन्ता आशीष गर्ग व महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।