सोचो और बताओ प्रतियोगिता में जानवी व आर्यन ने नाम रोशन किया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। सोचो और बताओ लिखित प्रतियोगिता में जानवी शर्मा आर्यन रजक विद्यालय का नाम रोशन किया एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन की ओर से एंजल अकैडमी ढेर के बालाजी सीकर रोड में सोचो और बताओ लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 3 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। फिल्म निर्देशक सुनील जैन ने बताया कि जयपुर में हवा महल, जयपुर जिला कलेक्टर, डीजीपी जयपुर के आराध्य देव आदि के बारे में उत्तर लिखकर हमारे जयपुर को जाना। 

विद्यालय प्रधानाचार्य अनीता भवान ने प्रथम विजेता जानवी शर्मा, आर्यन रजक को गोल्ड मेडल दितीय अंकित शर्मा, लक्षिता शर्मा, सीनरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय डायरेक्टर कौशल किशोर भवण ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े और ऊर्जा का संचार भी होता है।