सांभर में साधारण सभा में गूंजा शिक्षकों की कमी का मामला

जनप्रतिनिधियों ने ताले लगाने की दी चेतावनी 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। पंचायत समिति सांभरलेक की साधारण सभा की बैठक प्रधान सहदेव गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का मामला प्रमुखता से उठाया और ब्लॉक अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। काचरोदा पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद कुमावत ने काचरोदा, सरपंच हरिराम बलाई ने सीतारामपुरा में शिक्षकों की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट किया। प्रधान ने कहा कि आज विद्यालयों में एक एक शिक्षक है, कई विद्यालयों में तो एक भी शिक्षक नहीं है इससे स्कूलों के ताले लगने की नोबत आ गई है। 

सिनोदिया सरपंच गिरधारी कुलहरी ने विधालय में खेल मैदान स्वीकृत होने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने की शिकायत की।  बैठक में सड़क, पेयजल, चिकित्सा सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। काजीपुरा सरपंच नवतरन कुमावत ने भी सभा में पानी, शिक्षा आदि के मुद्दों पर विचार रखे। त्योद सरपंच हरदेवराम चौधरी ने भी पेयजल को लेकर सवाल जवाब किए। सभा में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर भी प्रधान सहदेव गुर्जर ने नाराजगी जताई और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उपखंड अधिकारी को कार्रवाई पत्र लिखने और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

इस बैठक में ब्लॉक विकास अधिकारी भूराराम जाट, सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण रैगर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सारांश चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता जग्गाराम वर्मा, शार्दुलपुरा सरपंच चंदालाल निठारवाल, श्रीरामपुरा सरपंच लक्ष्मण वर्मा, कोरसीना सरपंच सीता देवी गुर्जर, पशु चिकित्सक डॉ राजसिंह शेखावत, आकोदा सरपंच पुष्पा देवी मेघवाल, नौरंगपुरा सरपंच श्रवण लाल जांदू, पंचायत समिति सदस्य राकेश वर्मा, जयसिंहपुरा सरपंच बृजेश्वरी शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।