अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगायें : देवेन्द्र वाजा

विद्यार्थियों को 51 पौधे वितरण किये गये 

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। सी-स्कीम स्थित काशीबाई छगनलाल झवेरी सी. सै. स्कूल,जयपुर में विद्यालय के मानंद् मंत्री रजनीकान्त पटेल एवं प्रिंसिपल देवेन्द्र वाजा ने विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण पर वर्कशॉप आयोजित किया। जिसमें विद्यालय के प्रिंसिपल देवेन्द्र वाजा ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों का महत्त्व समझाया। प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाये। वृक्षारोपण करेगें तो हमारे अलौकिक आंनद की अनुभति होगी तथा स्वयं के द्वारा लगाया पौधा चिरकाल तक यादगार बना रहेगा। साथ ही प्राकृतिक संसाधनों के दुरूपयोग से होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारण व परिणामों से अवगत कराया और सूखी धरती को हरा-भरा करने के लिए पौधे लगाने का विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया। 

इस अवसर पर विद्यालय के मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल ने विद्यार्थियों को पेड़-पौधो का मनुष्य जीवन में महत्त्व की जानकारी दी तथा मानसून में एक पौधा लगाने को कहा साथ ही पौधों को नियमित रूप से पानी देने की जिम्मेदारी से भी अवगत कराया। इसी दौरान 51 विद्यार्थियों को तुलसी के पौधे वितरित किये गयें। 

समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि हमारे छोटे से प्रयास से एक परिर्वतन ला सकते है मुझे विश्वास है कि हमारी मॉं प्रकृति की रक्षा करना हर किसी कि जिम्मेदारी है और हर कोई इस कार्य में हमारे साथ कदम से कदम मिलकार चलेगा। इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, गुजराती समाज के गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।