ग्रामीणों ने सरपंच और विधायक को सौंपा ज्ञापन
भूरानपुरा के रास्ते में 7 साल से कीचड 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के भूरानपुरा गांव के मुख्य मार्ग में कीचड़ जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर रास्ते से कीचड़ हटवाकर ठीक करवाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  भूरानपुरा के 5 किलोमीटर लंबे मुख्य रास्ते में पिछले 7 साल से कीचड़ जमा है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के समय तो इस रास्ते में वाहनों का निकलना तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी होती है। पिछले कई सालों से चल रही इस समस्या के बारे में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक व सरपंच को लिखित व मौखिक रूप में अवगत करवाया है, मुख्य रास्ते में कीचड़ जमा है।

जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किंतु समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राधेश्याम वार्ड पंच, कांग्रेस ब्लॉक सचिव जमवारामगढ़ मुकेश कुमार बुनकर, श्यामलाल राणा, शंकरलाल बुनकर, सुगनचंद जाट, गाढाराम मीणा सहित कई लोगों ने पंचायत के खिलाफ रोष व्यक्त किया। 

ग्रामीण शंकर लाल बुनकर ने बताया कि ग्रामीणों ने रास्ते की समस्या के बारे में विधायक गोपाल मीणा को भी अवगत करवाया था जिस पर उन्होंने शीघ्र रास्ता ठीक कराने का आश्वासन दिया था। इधर ग्रामीण कीचड़ से होकर जाने को मजबूर है। ग्राम विकास अधिकारी लोकेश कुमार मीणा का कहना है कि रास्ते को ठीक कर उस पर सड़क बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से पैसा स्वीकृत हो चुका है। शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।