निक्षय दिवस पर बांटे पोषाहर किट व अन्य सामग्री

अरशद शाहीन  

www.daylife.page 

टोंक। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिले की प्रत्येंक स्वास्थ्य केन्द्रो पर निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ0 श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया की निक्षय दिवस के अर्न्तगत आज माह जुलाई के द्वितीय मंगलवार को जिला क्षय निवारण केन्द्र, टोंक में निक्षय दिवस पर कार्यक्रम के दौरान इण्डियन रेडक्रॉस सोसायट, टोंक से चेयरमेन सुजित सिंहल, वॉइस चयरमेन रमेष काला, सचिव हनुमान सिंह सोलंकी, जिला प्रतिनिधि प्रवीन सिंह सोलंकी ने 11 टीबी मरीजो को, रोटरी क्लब बनास टोंक के अध्यक्ष बादल साहू, क्लब ट्रेनर सुनिल जैन एडवोकेट, सहायक प्रांतपाल रोहिताष कुमावत, गहलोद नर्सिग होम के संचालक डॉ. प्रदीप गहलोद, अनिल माहेष्वरी ने 4 टीबी मरीजो को एंव बाकि अन्य निक्षय मित्रो ने 23 टीबी मरीजो को पोषाहार किट एंव हाईजीन किट बांटे गये व जिला क्षय निवारण केन्द्र, टोंक द्वारा एमडीआर मरीजो को फिनायल, स्टीफन बॉक्स व मास्क वितरित किये गये।

जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. हिमांशु मित्तल ने कार्यक्रम में उपस्थित मरीजो को टीबी बीमारी के लक्षण एव रोकथाम के उपाय बताए। टीबी रांग के लक्षण उपचार के दौरान फोलोअप जांच इलाज कि अवधि टीबी रोगीयां के क्लॉज कानटेक्ट को टीपीटी देकर टीबी से बचाव साथ टीबी रोगीयों के खासने का तरीका बलगम निस्तारण का तरीका एवं रोगीयों को पोष्टिक आहार से सबंधित जानकारी दी गई साथ ही निक्षय संबल योजना निक्षय कवच योजना एवं टीबी अरोग्य साथी ऐप डाउनलोड करके टीबी रोगी अपने ईलाज पोषण सबंधित जानकारी स्वयं इसके माध्यम से प्राप्त कर सकतें है। डॉ हिमांषु मित्तल आहवान किया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पचांयत आभियान के तहत रोगीयों को टीबी मुक्त करने हेतु जिलें में आधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाकर अधिक अधिक रोगियों को निक्षय पोषण सामग्री (किट) उपलब्ध कराई जाएगी। 

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. श्याम सुन्दर अग्रवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. हिमांषु मित्तल, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, टोंक से चेयरमेन सुजित सिंहल, सचिव हनुमान सिंह सोलंकी, जिला प्रतिनिधि प्रवीन सिंह सोलंकी, रोटरी क्लब बनास टोंक के अध्यक्ष बादल साहू, क्लब ट्रेनर सुनिल जैन एडवोकेट, सहायक प्रांतपाल रोहिताष कुमावत, गहलोद नर्सिग होम के संचालक डॉ. प्रदीप गहलोद, अनिल माहेष्वरी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक जगदीष गुर्जर, काउन्सलर नवरतन जैन एंव अन्य समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।