लक्ष्मी शिक्षण संस्थान में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जगदीशपुरी 2, हरमाड़ा स्थित लक्ष्मी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पब्लिक हेल्थ ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान प्रतिभा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। जिसमें 200 विद्यार्थियों को चार ग्रुप में बांटे गए द्रोणाचार्य, एकलव्य, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी जिसमें एकलव्य महाराणा प्रताप झांसी की रानी को गोल्ड मेडल, मोमेंटो एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इसमें भारत और राजस्थान के कला संस्कृति पर्यटन स्थल ट्रैफिक नियम आदि से संबंधित प्रश्न पूछे। 

इस अवसर पर रामपाल ब्लड बैंक काउंसलर जेपी बुनकर, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान की जानकारी का विस्तार होता है। प्रधानाचार्य विमला यादव ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के संस्थापक सतपाल यादव ने सभी विजेताओं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।