खण्डेलवाल महिला परिषद ने मनाया लहरिया महोत्सव

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। खण्डेलवाल महिला परिषद द्वारा होटल ग्रान्ड मैजेस्टिक मे लहरिया महोत्सव मनाया गया। खण्डेलवाल महिला परिषद की संस्थापक बीना मेठी ने बताया कि परिषद द्वारा आये हुये सभी सदस्यों का तिलक निकाल कर व दोस्ती का प्रतीक फ्रेंडशिप बैंड पहनाकर स्वागत किया। फन, मस्ती और धमाल के साथ सांस्कृतिक व हमारी विरासत से रुबरु करवाया गया और सभी महिलाओं ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने व समुचित व उचित परिधान पहनने के साथ सावन के महिने में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। 

कार्यक्रम में हाउजी, गेम भी खेले गये और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक लोकनृत्यो की प्रस्तुति भी दी गई। महिलाओं द्वारा कैटवॉक भी किया गया। परिषद द्वारा बेस्ट लहरिया, बेस्ट तीज, लक्की ड्रा का प्राइज दिया गया। बेस्ट लहरिया का प्राइज सुनीता पीतलिया  , बेस्ट तीज का प्राइज रितु खण्डेलवाल, लक्की ड्रा किरण रावत को दिया गया।