विशेष योग्यजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चलाएगा विशेष अभियान

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक द्वारा ‘‘विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु योजना‘‘ के प्रभावी क्रियान्वन हेतु टोंक के समस्त राजकीय विभागों व एनजीओज़ के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।

योजना के सम्बन्ध में डॉ. रूबीना परवीन अंसारी ने जानकारी दी कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक द्वारा समाज के कमज़ोर एवं पिछड़े वर्गो को विधिक सेवाऐं प्रदान करने एवं उनके उत्थान हेतु अनेक नवीन माध्यमों से प्रयास किए जाते रहे हैं। ऐसे में विशेष योग्यजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं न्क्प्क् कार्ड बनवाने हेतु विशेष योजना चलाई जा रही है।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक ने बताया कि टोंक जिले में विशेष योग्यजनों हेतु कार्यरत एनजीओ, पैरा लीगल वॉलियेन्टर्स एवं स्थानीय विभागों के माध्यम से जिले में सर्वे करवाया जाकर वहां निवासरत ऐसे विशेष योग्यजन व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी जिनके निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं न्क्प्क् कार्ड नहीं बने हैं। उक्त सर्वे के पश्चात् चिन्हित् व्यक्तियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं न्क्प्क् कार्ड बनवाने की कार्यवाही की जाएगी एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं न्क्प्क् कार्ड बनवाने के पश्चात् जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष योग्यजन को निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं न्क्प्क् कार्ड का वितरण किया जाएगा साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी विशेष योग्यजन को दिलाया जाएगा।

आयोजित मीटिंग में संगीता दीपक, सीडीपीओ, टोंक, महेन्द्र कुमार पिंजोलिया, पी.ओ. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, टोंक, डॉ. बी.के. मीणा, पीएमओ, टोंक, डॉ. एस.एस. अग्रवाल, सीएमएचओ, टोंक, चंदन सिंह यादव, सिकोईडिकोन, टोंक, ज़हीर आलम, एक्शन एड, टोंक एवं  सैयद आमिर फारूक़ आदि उपस्थित रहे।