रिटायर्ड आईएएस डॉ. सत्य नारायण सिंह नहीं रहे

www.daylife.page 

जयपुर। डॉक्टर सत्य नारायण सिंह लेखक, रिटायर्ड आईएएस, पूर्व अध्यक्ष, राज्य स्तरीय डांग विकास बोर्ड (राज्य मंत्री, दर्जा) का आज प्रातःस्वर्गवास हो गया है। 

उनकी अंतिम यात्रा जब निवास स्थान ‘निर्मल सत्य' ए 318 गोविंद मार्ग, विद्युत नगर, अजमेर रोड, जयपुर से चली तो अनेक राजनेता, अधिकारी, पारिवारिक मित्र व अनेक रिश्तेदार शामिल थे। उन्हें अजमेर रोड स्थित पुरानी चुंगी शमशान में सुपुर्द ए खाक कर नम आँखों से श्रृद्धांजलि दी गई। 

एक बहुत बड़े व्यक्तित्व के धनी होते हुए भी आप सभी से सदा मुस्कुराते हुए बातचीत करते रहे। सरकार के सीनियर अधिकारी होते हुए भी अपने व्यस्त समय से समय निकाल कर लेखन कार्य में डॉ. सत्यनाराण सिंह हमेशा अनेक विषयों पर बेबाक लिखते रहे। सभी महान देशभक्तों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर भी आपके आर्टिकल विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं वेब साइट्स पर प्रकाशित होते रहे। 

वे हमारी वेबसाइट पर भी अपना नियमित कॉलम लिखकर प्रकाशनार्थ भेजते रहे, वे राजकार्य में एक अधिकारी होते हुए हमेशा अपना सहयोगात्मक रूख अपनाते रहे। उनके जूनियर अधिकारी उनसे मशवरा लेते थे और वे अध्ययन कर अच्छे से अच्छा मशवरा देते रहे। वे साहित्य, लेखन एवं जनता से आखरी समय तक जुड़े रहे।   

राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने वरिष्ठ अधिकारी व डांग विकास बोर्ड के चेयरमैन रहे डॉ. सत्य नारायण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे एक व्यक्तिगत क्षति बताया वो राजीव अरोड़ा के साथ स्वच्छ नगर संस्था में लंबे समय से सक्रिय थे व जयपुर के विकास के मुद्दों को हमेशा उठाते रहते थे।