निगम की सफाईकर्मी ने दिखाई हरी झण्डी
300 साईकिलिस्ट व अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया
साईकिलिस्ट ने हैरिटेज के संरक्षण, शहर की स्वच्छता व स्वस्थ रहने का संदेश दिया
जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी लि0 के सीईओ राजेन्द्र सिंह शेखावत की पहल पर शहरवासियों में हैरिटेज के संरक्षण के प्रति लगाव, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु साईक्लोथोन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 साईकिलिस्ट ने भाग लिया।
साईक्लोथोन में भाग लेने हेतु जयपुर स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ राजेन्द्र सिंह शेखावत,साईकिलिस्ट एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी कर्मचारी एवं पीएमसी के प्रतिनिधि प्रातः नगर निगम ग्रेटर स्थित स्मार्ट सिटी लि. के कार्यालय के सामने के प्रागंण में एकत्रित हुए। इन साईकिलिस्ट को शेखावत की मौजूदगी में नगर निगम की सफाईकर्मी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
सभी साईकिलिस्ट उल्लासपूर्वक साईकिल चलाते हुए नगर निगम ग्रेटर से अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, एसएमएस अस्पताल होते हुए वापिस नगर निगम ग्रेटर पहुॅंचे। स्मार्ट सिटी के सीईओ शेखावत ने भी साईक्लोथोन में भाग लिया।
इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि स्मार्ट सिटी लि. की ओर से आयोजित साईक्लोथोन में षहर के साईकिलिस्ट ने 10 से 12 किलोमीटर तक साईकिल चला कर यह संदेष दिया है कि हम अपने कम दूरी के स्थानों पर आने-जाने के लिए वाहनों पर अपनी निर्भरता घटायें व साईकिल का उपयोग करें ताकि हम स्वस्थ भी रह सके। सीईओ शेखावत ने सभी प्रतिभागियों को मेडल व टी शर्ट से सम्मानित किया।