सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। सर्वसमाज द्वारा 15 अगस्त मंगलवार 2023 को श्री भंदे बालाजी मंदिर में श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति संरक्षक व अध्यक्ष अमरनाथ महाराज के सानिध्य में हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ होने जा रहा है। कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन हाथोज धाम दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर महंत महामंडलेश्वर व अखिल भारतीय सन्त समाज अध्यक्ष स्वामी बालमुकन्दाचार्य जी महाराज ने किया। समाजसेवी, राधा किशन परवाल, राधेश्याम बैराठी, एडवोकेट जितेंद्र कुमावत, मुकेश कुमावत नेमीचंद कुमावत ओमप्रकाश युवा शक्ति समिति उगरियावस के अध्यक्ष व कार्यकर्म सह संयोजक कैलाश देवतवाल ने बताया प्रमुख संतो द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कराया जा रहा है।