www.daylife.page
जयपुर। श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट एवं हनुमान चालीसा प्रबंध समिति की ओर से 1000 बच्चों को निशुल्क संपूर्ण शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया। अमरनाथ महाराज के सानिध्य में बच्चों को किट का वितरण किया गया एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक भागचंद कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, श्याम, सुंदर मोसून, मोहन बालोदिया, सीताराम, सुरेन्द सरपंच बोराज, कैलाश देवतवाल, महेश खाटूवाल, कैलाश मरोटिया, मनीष ईयाणा, महेश गुप्ता, आशीष गौतम, राधेश्याम बैराठी, सुनील जैन, सुरेंद्र कुमावत, राधेश्याम विजयवर्गीय, गोपाल शर्मा महानगरटाइम्स, ओम प्रकाश कांजला, मंगल चन्द, राधेश्याम कुमावत, गोपाल कुमावत आदि भक्तगण उपस्थित रहे।