दूदू विधायक नागर के खिलाफ थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। स्थानीय मातृ शक्ति की ओर से सांभर थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव को दूदू विधायक बाबूलाल नागर के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि सांभर और फुलेरा के स्थानीय निवासियों द्वारा सांभर को जिला घोषित कराने और दूदू जिले में सांभर फुलेरा को शामिल नहीं करने की मांग को लेकर अहिंसात्मक रूप से आंदोलन किया जा रहा है और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को समय समय पर ज्ञापन सौंपकर विरोध भी किया जा चुका है लेकिन दूदू के वर्तमान निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर द्वारा फागी कस्बे में की गई प्रेस वार्ता में खुलेआम महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए सांभर फुलेरा की मां बहनों की बेइज्जती करते हुए प्रशासन द्वारा हमारे आंदोलन को कुचल दिए जाने की खुलेआम धमकी दी है जबकि हमने आपसे और प्रशासन से बार-बार निवेदन किया है की सांभर और फुलेरा को आबादी के लिहाज से जिला घोषित किया जाए तथा सांभर फुलेरा के जनमानस और स्थानीय प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए जबरदस्ती नवघोषित दूदू जिले में शामिल करने से बचाया जाए। 

हमारी जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी न्यायोचित मांग पर सुनवाई करते हुए शीघ्रताशीघ्र उचित निर्णय लेने की कृपा करें अन्यथा मजबूरन हमें सांकेतिक रूप से राजमार्ग पर दिनांक 18 तारीख प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। प्रशासन द्वारा अगर हमें जबरदस्ती परेशान किया गया अथवा हमारे आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गई तो उसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी और बाबूलाल नागर की रहेगी एवं व नागर द्वारा प्रेस वार्ता कर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए एवं महिलाओं के सम्मान को ठेंस पहुंचाते हुये जो अपशब्द इस्तेमाल करते हुए धमकी भरी चेतावनी दी है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जावे एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीडियो को प्रसारित करने के लिए प्रसारित कर जन भावनाओं को आक्रोशित किया है जिसके लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस मौके पर कमलादेवी खारडिया, सुनीता शर्मा, दुर्गा देवी सूत्रकार, रामेश्वरी कुमावत, ममता, प्रेम देवी,अन्नू, देवकी कमावल,आचुकी देवी, चंद्रकांता सहित अनेक की मौजूदगी रही।