भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्सएकेडमी के लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड के विरोध में बापू नगर कम्युनिटी हॉल के पास श्रद्धांजलि एवं टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। राठौड़ ने बालिकाओं को बताया कि हमें स्वयं को जागृत होना होगा ताकि भविष्य में और कोई साक्षी ना बने साहिल जैसे लोगों को हम स्वयं ही मौका देते हैं ताकि वो ऐसे जघन्य अपराध कर सकें हमें स्वयं को अपनी भारत मां के प्रति समर्पित रखते हुए अपने स्वयं का समय राष्ट्र सेवा एवं अपने स्वयं के मजबूत बनाने में लगाना चाहिए ताकि और कोई नई साक्षी ना बने। लाडो ने सरकार से मांग की हत्यारे को फाँसी दी जाये ताकि ओर कोई ऐसा जघन्य अपराध करने की हिम्मत नहीं करे। इस अवसर पर रीना गुर्जर, शिल्पा टाक, तुलसी छिपा, संतोष, टीना, कृष्णा ,रिद्धिमा, माही, मनीषा, नम्रता, महिमा, एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
लाडो द्वारा साक्षी को श्रद्धांजलि
www.daylife.page