नौ दिवसीय कला महोत्सव में फाइन आर्ट स्टूडेंट्स दिखाएंगे कला का हुनर

कलानेरी आर्ट गैलरी में स्टूडेंट्स करेंगे कला का जीवंत प्रदर्शन, आयोजित की जाएगी आर्ट एग्जीबिशन और समापन पर स्टूडेंट्स को किया जाएगा सम्मानित

www.daylife.page 

जयपुर। प्रदेश में फाईन आर्ट सहित कला के विविध रूपों के संरक्षण में लगी कलानेरी फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट जयपुर में कला का एक नौ दिवसीय उत्सव आयोजित करने जा रही है। फैकल्टी के डायरेक्टर सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि 16 जून से 24 जून तक आयोजित किए जाने वाले इस उत्सव में फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स नौ दिन तक अलग अलग तरह से अपनी कला का हुनर प्रदर्शित करेंगे।

महोत्सव का शुभारंभ 16 जून को शाम 5.00 बजे कलानेरी आर्ट गैलरी परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर कलानेरी के स्टूडेंट्स द्वारा उनके डिप्लोमा कोर्स के दौरान बनाई गई कलाकृतियों की पदर्शनी आयोजित की जाएगी। राजस्थान इंटरनेशन सैन्टर के निदेशक एन.सी. गोयल और विवेकानंद ग्लोबल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष प्रो. विजय वीर सिंह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जाने-माने चित्रकार भीम सिंह हाड़ा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

इसके बाद 17 से 23 जनवरी तक गैलरी परिसर में स्टूडेंट्स 5 गुणा 15 फुट आकार के कैनवास को बीस अलग अलग भागों में विभक्त कर हर खंड में अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करेंगे एवं इसी दौरान गैलरी परिसर में स्टूडेंट्स का बनाया एक ज्वाइंट इंस्टालेशन भी प्रदर्शित किया जाएगा।

इस दौरान 19 और 20 जून को गैलरी परिसर में सुबह 11 से 1.00 बजे तक मोटीवेशनल टॉक शो आयोजित किया जाएगा तथा 24 जून को शाम 7.00 बजे से समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम के बीच डिप्लोमाधारी स्टूटेंट्स का फैलीसिटेशन किया जाएगा।

16 जून को शाम 5.00 बजे आर्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन।, 17 से 23 जून तक प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक स्टूडेंट्स द्वारा 5 गुणा 15 फुट के आकार के कैनवास पर कलात्मक अभिव्यक्ति।, 19 और 20 जून सुबह 11.00 से दोपहर 1.00 बजे मोटिवेशनल टॉक शो का आयोजन।, 24 जून को शाम 7.00 बजे से रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैलीसिटेशन सैरेमनी।