श्रीकृष्णा स्कूल के संस्कार महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय श्री कृष्ण विद्या मंदिर सी. सै.स्कूल मनोहरपुर के संस्कार महोत्सव के संत समागम तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों ने आध्यात्मिकता,ध्यान और धैर्य के बारे में सीखा। 

श्री श्री 1008 श्री रिछपाल दास जी महाराज त्रिवेणी धाम, श्री पंचखंड पीठाधीश्वर, श्री सोमेंद्र महाराज विराटनगर, श्री 1008 प्रहलाद दास महाराज परमानंद जी कुंडा धाम, श्री महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य, हाथोज के दिव्य आध्यात्मिक सागर में पूरी मनोहरपुर जनता ने गहरा गोता लगाया।

निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने बताया कि परिक्षेत्र में टाॅप रहने पर मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य विजय जुलूस की शुरुआत कृष्णा स्कूल परिसर से होकर मनोहरपुर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी चौक मनोहरपुर में संतों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित विद्यालय परिवार को सम्मानित किया गया। 

त्रिवेणी धाम के महाराज रिछपाल दास जी ने कहा कि संस्कारित ज्ञानार्जन ही जीवन का मूल आधार है और संस्कार हमारा मार्गदर्शन करते हैं। सोमेंद्र महाराज विराटनगर, प्रहलाद दास जी महाराज परमानंद जी कुण्डा धाम, बालमुकुंद जी आचार्य हाथोज धाम ने अपने उपदेशों से भक्ति के अनोखे संगम से विद्यार्थियों को अध्यात्म से जोड़ा और कहा कि हमें समाज में सुसंस्कारों को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत संतों के करकमलों से दीप प्रज्वलित से हुई। इस अवसर पर श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा महाराज का शॉल और पुष्पाहार से सम्मान किया गया। संत महात्माओं के दर्शन लाभ व आशीर्वचन प्राप्त करने हेतु ग्राम जनता मनोहरपुर व आस-पास के हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जन–जन के मुख पर यही बात थी की कृष्णा स्कूल द्वारा शिक्षा को आध्यात्मिकता से जोड़कर शिक्षा जगत के इतिहास में एक अनूठी मिसाल पेश की है तथा कृष्णा स्कूल ने अपने ध्येय वाक्य संस्कार से सफलता तक को चरितार्थ किया है। विद्यालय के छात्र साहिल शर्मा सुपौत्र मालीराम जोशी द्वारा नीट परीक्षा 2023 में 655 अंक प्राप्त करने पर महाराज  द्वारा सम्मानित किया गया। भव्य विजय जुलूस को सफल बनाने के लिए मनोहरपुर पुलिस थाना के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवं महाराज द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कवि कमल मनोहर और संस्था के प्रिंसिपल मदन लाल यादव ने करते हुए कार्यक्रम की शोभा  में चार चांद लगाया। इस अवसर पर विद्यालय टीम का महेश कैरवाल, गोविंद हल्दूनिया, रमेश गुर्जर,सोहन बेनीवाल, शशिकांत बेनीवाल, नरेश बेनीवाल, महेंद्र गुर्जर, बजरंग केशुका, रमेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र बुक डिपो, मुस्कान हेयर ड्रेसर से रशीद खान, गणपति मार्ट से कैलाश यादव, जयप्रकाश यादव, मनोज कैरवाल, सनराईज टेलर्स से इमरान खान, दिनेश अग्रवाल, चेयरमैन मनोहरपुर नगरपालिका, अविका क्लासेज से अमरचंद,परीक्षित बंगाली, अकरम खान, रामजी लाल घड़ी वाले, प्रकाश लाइनमैन, स्टुडेंट टेलर्स से रामलाल, सुरेश कुमावत, अनिल चौधरी, गजानंद चौधरी, बंशीधर बेनीवाल, कृष्णा स्टेशनर्स से बाबूलाल, सुनील हल्दूनिया, गोयल स्टेशनर्स से मनोज गोयल, सत्यनारायण गुप्ता, सुरेश गोयल, जिला पार्षद सरोज रामधन, मोहन मैला, संदेश चौधरी,राजकुमार सोलंग्या सहित अनेक लोगों ने श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन टीम का माला पहना कर और साफा बांधकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक रामकरण बाड़ीगर, सचिव रामकिशन यादव, प्रबंधक शेरसिहं यादव, काॅलेज प्रबंधक कमलेश यादव, काॅलेज प्राचार्य ख्याली राम मीणा, विनोद यादव, पूर्व प्राचार्य जयराम यादव, तेजकिरण शर्मा, दीपिका शर्मा, नंदकिशोर यादव, अचरोल इंटरनेशनल से राजेंद्र यादव, रोहिताश बराला, विमल केशुका, राजेंद्र कुलदीप, राकेश चौधरी, कपिल कुमावत, गोपाल अग्रवाल, सुरेश यादव, राकेश यादव, विकास यादव, विक्रम यादव, सोहन यादव, रोहित शर्मा, दीक्षा गुप्ता,बाबूलाल यादव, सीताराम बुनकर,मुनाफ खान, अशोक प्रजापति, सोहनलाल, रवि शर्मा, सीमा गुप्ता, शिवदान चौधरी, प्रकाश शेखावत, शौकत खान, राहुल कुमावत, राकेश कड़वास ,विनोद गुप्ता, दानाराम बुनकर, सर्वेश शुक्ला, यतीश चौधरी, संजय कुमावत, असरफ खान, बाबूलाल गुर्जर, धर्मसिंह बुनकर,कैलाश बेनीवाल, विकास कुमावत, अंजू अग्रवाल, अंजुलता शर्मा, गोवर्धन यादव, डिंपल किनरा,ममता शर्मा, राजकुमारी शर्मा, मोहनलाल टुंडक, बनवारीलाल हरसोलिया, श्रीकृष्ण यादव, शिवराम जाट,कुमारी रेनु मेहरा, गजानंद यादव, कुमारी ममता शर्मा, सीताराम जाट, सीता देवी जाट, रविकांत शर्मा, रोहिताश्व जाट, मक्खन लाल मीणा, केशरचंद गुर्जर, ओम प्रकाश वर्मा, मुकेश यादव, सुरेश यादव, लालचंद यादव, हरफूल मीणा, सुमेर यादव, गुलशन बेनीवाल, भागचंद यादव, शिवपाल जाट, मंगलचंद, राजू मीणा, लाला राम मीणा, लालचंद शर्मा, पार्वती नायक, सुमित्रा कुमावत, श्यामसुंदर जाट, सिद्ध राम यादव, योगेश यादव, रमेश यादव, बल्लू हरिजन सहित अनेक अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।