निगम तुफान व बरसात के दौरान राहत व बचाव के साथ तैयार

बिपरजाॅय तुफान के मध्येनजर हैरिटेज निगम महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय ने अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की

अखबार में दिखाया हुआ तम्बु निगम का नियत्रंण कक्ष नहीं बल्कि जेडीए के श्रमिको के धूप व बारिश से बचाव के लिये-आयुक्त

www.daylife.page

जयपुर। हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर एवं आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय श्री राजेन्द्र वर्मा ने शुक्रवार को बिपरजाॅय तुफान के दौरान आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की अधिकारियेां के साथ समीक्षा की ।

वर्मा ने अधिकारियों से जोनवार एवं शाखावार तुफान की चैतावनी एवं इस दौरान किये जाने वाले उपायों एवं संसाधनों की उपलब्धता के बारे में फीड बैक लिया ।

वर्मा ने उपायुक्त स्वास्थ्य एवं गैराज आशीष कुमार  को निर्देश दिये कि बनीपार्क फायर स्टेशन के पास, धाटगेट व आमेर में बाढ़ नियत्रंण केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में श्रमिक, मिट्टी से भरे कट्टे, ट्ेक्टर-ट््राली, मड पम्प आदि चालू हालत में व जेसीबी, सक्शन मशीने, जैटिगं मशीने आदि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध करवायी जाये व कच्ची बस्तियों में बरसाती पानी निकासी हेतु पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिये ।

उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने उन्हें अवगत करवाया कि बनीपार्क में 2, धाटगेट में 2 व आमेर फायर स्टेशन पर एक मड पम्प उपलब्ध है।

वर्मा ने सरकारी भवनों की छतों की सफाई करवाने के निर्देश दिये साथ ही बारिश के दौरान मृत एवं बीमार पशुओं को उठाने हेतु एम्बूलेंस आदि तैयार रखने, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सोनिया को बारिश के दौरान मक्खियों, मच्छरों व नालों व सीवर की बदबू से बचाव के लिये दवा छिड़कने एवं पर्याप्त स्टाॅक रखने हेतु  उपायुक्त सतर्कता श्रीमती मनीषा यादव को 200 होम गार्डस को मुस्तैद रखने व सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त करने के निर्देश दिये ।

 जोन उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव ने जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने व भारी बारिश आदि की स्थिति में विस्थापितों को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु सामुदायिक भवन आदि चिन्हित करने की आवश्यकता बताई । इस पर श्री वर्मा ने समस्त जोन उपायुक्तों को प्रत्येक जोन में सामुदायिक भवन, स्कूल, मेरिज गार्डन, धर्मशालाएं आदि चिन्हित कर रिजर्व रखने के निर्देश दिये ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनमें तुफान के दौरान लोगों को आश्रय दिलाया जा सके।

उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने वर्मा व अन्य अधिकारियों को अवगत करवाया कि गैराज की ओर से 6 जेसीबी, 5 ठेके पर ली हुई जेसीबी, हर वार्ड में 100 हूपर व 225 ठेकेदार के हूपर, 35 सीवर जैटिगं मशीने, 2 सक्शन मशीने, 2 सुपर सक्शन मशी ने समस्त अधिकारियों को मानसून सत्र के दौरान समस्त स्थापित बाढ़ नियत्रंण कक्ष को सुदृढ़ करते हुए प्रभावी माॅनिटरिगं की व्यवस्था कर दैनिक एवं त्वरित सूचना जिला नियत्रंण कक्ष को देने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय  वर्मा ने बताया कि तुफान, बाढ़ व बरसात के दौरान राहत एवं बचाव हेतु नागरिकगण 0141-2607500 एवं 0141-2201898 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

बैठक में उपायुक्त सिविल लाईन जोन नरेश तंवर व लगभग सभी शाखाओं के प्रभारी व अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित थे।