बच्चों ने कलात्मक पेंटिंग के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का शुभारम्भ

www.daylife.page 

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित बाल अभिरुचि शिविर का क्लब सभागार में क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, संयोजक अनिता शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया शिविर में बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ा गया है। शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, योगा, मार्शल आर्ट, नाटक/अभिनय, ड्राईंग, वेस्टर्न डांस, संगीत, क्राफ्ट सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर में लोकनृत्य का प्रशिक्षण नृत्य गुरू राजेन्द्र राव एवं वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण खुशी शर्मा दे रहे है, वहीं नाटक/अभिनय में हेमन्त थपलियाल, मार्शल आर्ट में आशीष गुप्ता ट्रेनिंग दे रहे है। पवन टांक बच्चों को कला एवं पेंटिंग बनाना सीखा रहे है। बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग एवं कला के माध्यम से बादल, पहाड़, नदियां, पेड़-पौधे एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को उकेरा। बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सन्नी आत्रेय, विकास आर्य, ओमवीर भार्गव, अत्री कुमार दाधीच, विजय केडिया सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।